माँ दक्षिणश्वरी महाकाली मंदिर की स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा

ललितपुर। नगर के मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती में कवीर मंदिर के पास श्रीश्री 1008 दक्षिणश्वरी महाकाली मंदिर की स्थापना को लेकर सोमवार को मोहल्ले में कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में 51 कुंवारी कन्या व महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर मोहल्ले का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर पहुंचीं। मंत्रोउच्चारण के साथ शिवम चौबे द्वारा मां दक्षिणश्वरी महाकाली की पूजा अर्चना की गई तथा महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया। जिसके बाद अखंड होम व अखंड पाठ शुरु हुआ। कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त मोहल्लेवासियों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर आशाराम साहू, सिरनाम साहू, जुगराज साहू, रिंकू, साहू, सुनील साहू, आशीष राठौर, संतोष वरया, हरिकिशन, डा.नितेन करौसिया, लोकेश रजक, टिंकू सेन, विशाल पुलैया, प्रमोद पंथ, विशाल, अंकित, चंचल, नीरज, जीनू तोमर, मोनू राठौर, सोनू वाल्मीकि, शैलू डागौर, शिबम डागौर, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,