तालबेहट पुलिस ने पांच तमंचों के साथ पकड़ा शातिर बदमाश

एएसपी ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को दी जानकारियां
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में व एएसपी गिरजेश कुमार एवं सीओ तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक तालबेहट ने कार्यवाही करते हुये अवैध असलहों के साथ एक शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। बताया गया है कि तालबेहट पुलिस द्वारा अति संवेदनशील ग्राम के भ्रमण एवं देखरेख हेतु इलाके में थे। तभी उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि महरावन माता मन्दिर के गेट के सामने पूराकला रोड पर अभियुक्त अवैध असलाहों व कारतूसों को अवैध रूप से कब्जे में रखकर विक्रय करने जा रहा है। इस सूचना पर तालबेहट पुलिस द्वारा चारों ओर से घेरा बन्दी करके बीती देर रात 10 बजे ग्राम बन्देशरा निवासी संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त बदमाश ने वर्ष 2016 में तत्कालीन क्षेत्राधिकारी तालबेहट के हमराही गनर सर्वेश कुमार की सरकारी ए.के. 47 राइफल छिनने का प्रयास किया था और उसके ऊपर जान से मारने की नियत से ट्रेक्टर को ऊपर चढ़ा दिया था तथा उसके साथ लूटपाट की थी। बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर है। इस पर पूर्व में कई मुकद्दमें दर्ज हैं। संतोष यादव के पास से पुलिस ने पांच 315 बोर के देशी तमंचे व छह जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,