लहसुन एवं गुड़ के चमत्कारी लाभ

मैं .......... मध्य प्रदेश के छोटे से गाँव का रहने वाला एक छोटा कारोबारी हूँ, कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के बारे में मुझे लगता है कि मुझे जानकारी है, बचपन से मुझे सर्दी जुखाम के दौरान भयंकर फेफड़ो का संक्रमण होना अक्सर आम बात थी, किसी भी ताकतवर एन्टी biotics से भी फायदा नही होता था, लेकिन केवल 5 लहसुन की कच्ची कली रात में गुड़ में लपेटकर चबाकर खा जाता था, और अगले 1 घण्टे तक पानी नही पिता था, जो संक्रमण किसी भी एंटीबायोटिक्स से ठीक नही होता था वो केवल एक खुराक में 99 प्रतिशत तक ठीक हो जाता था, मुझे ऐसा लगता है कि अगर कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को 3, 3 लहसुन की कलियां सुबह , दोपहर और शाम को गुड़ में लपेटकर खिला दे तो ये वायरस 4 से पांच दिन में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा ये पक्का दावा है मेरा।वैसे भी लहसुन एन्टी फंगल होती है, और कोरोना वायरस भी एक तरह का म्यूकस ही है। मानवता के नाते इस मैसेज पर ध्यान देवे। लहसुन खाने से मरीज़ को कोई नुकसान नही है, किंतु अगर ये वायरस खत्म होता है तो हिंदुस्तान कहा से कहा पहुँच जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,