गुमशुदा हुये युवक व मासूम को अमझरा चौकी पुलिस ने खोज निकाला

ललितपुर। बीते रोज शहर के मोहल्ला लेडिय़ापुरा आजादपुरा निवासी देशराज साहू पुत्र रामरतन साहू ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को सौंपते हुये उसके पुत्र व भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुये कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलने पर अमझरा घाटी चौकी प्रभारी त्रिपुरेश पाण्डेय ने गश्त के दौरान करीब तीस वर्षीय युवक सुखदेव उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया। परिजनों ने बताया कि उसका छोटा भाई सुखदेव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह 19 अप्रैल को शाम करीब साढ़े छह बजे से टीवीएस एक्सल गाड़ी क्रमांक यूपी 94 4977 से ढ़ाई साल के बच्चे आरूष को लेकर बिना बताये कहीं चला गया था। इधर अमझरा चौकी प्रभारी त्रिपुरेश पाण्डेय ने बताया कि बच्चे व उक्त युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,