कोविड टीके का निर्यात तत्काल बंद करे केन्द्र सरकार : सुमित अग्रवाल

व्यापारियों का टीकाकरण प्राथमिकता से कराये जाने की मांग
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की एक आपात बैठक संपन्न
ललितपुर। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की एक आपात बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता व जिला महामंत्री आरिफ खान के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में ललितपुर में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमित हो रहे व्यापारियों पर चिंता जताई गई। जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से कोरोनावायरस प्रोटोकॉल पर सख्ती से पालन करने का निवेदन किया। युवा जिलाध्यक्ष अभय चौबे ने सरकार से अपील की कोरोना वैक्सीन अपने देश में उम्र की प्रतिबद्धता को खत्म किया जाए तथा सभी देशवासियों को चाहे वह किसी भी उम्र का हो उसको कोरोनावायरस का टीका लगाने की अनुमति दी जाए। सुमित अग्रवाल ने फिर से केन्द्र सरकार से कोरोना टीका का निर्यात तत्काल प्रभाव से बंद करने की भी मांग की। वर्तमान परिस्थिति में टीका उत्पादन का केवल 55 प्रतिशत देशवासियों को लगाया जा रहा है। बाकी सब निर्यात किया जा रहा है, पहले हमें अपने समस्त देशवासियों की सुरक्षा करनी है। बाद में उपलब्धता अधिक होने पर ही निर्यात किया जाना चाहिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी बाजार के अध्यक्ष महामंत्री छोटी-छोटी टोली में प्रत्येक अपने क्षेत्र की दुकानों पर जाकर मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन करेंगे और उन्हें बेलगाम हो रही भयावह स्थिति से सचेत करेंगे। जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेश ताम्रकार ने स्थानीय प्रशासन से इस विकट परिस्थिति में व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का शोषण ना करने का आग्रह किया है। जिला उपाध्यक्ष विकास सोनी ने कहा कि फेम व्यापार मण्डल ने पूर्व में घण्टाघर, चौराहे, बाजारों में निशुल्क मास्क का वितरण किया था आगे भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भ्रमण करके व्यापारियों को टीका लगवाने में और सभी प्रकार की सहायता करने का निर्णय लिया गया। 130 करोड़ के देश वाली आबादी में अभी तक मात्र 9 करोड लोगों को ही टीका लग पाया है जिसकी गति बहुत धीमी है इसको बढ़ाया जाए तथा प्रत्येक व्यापारी को चाहे किसी भी उम्र का हो उसको टीका निशुल्क लगवाया जाए, ऐसी मांग बैठक में की गई। साथ ही फेडरेशन के व्यापारियों द्वारा आज से व्यापारियों के बीच में निशुल्क मास्क, जिंक टेबलेट एव एंटीविटामिन कोरोना बचाव के लिए दुकान दुकान जाकर वितरित की जाएगी। बैठक में दीपक जैन, राजीव जैन, करीम राइन, विशाल राठौर, सचिन नामदेव, पुष्पेंद्र पटेल, मो इब्राहिम, प्रदीप साहू, मो अमजद, फूलचंद राय, आनंद सोनी, निक्की जैन, मनीष सोनी, पवन कुशवाहा, शैलेंद्र साहू, रोशन कुशवाहा, सुरेश ताम्रकार, दीपक सोनी, धर्मवीर सिंह, जगदीश सेन आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,