फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने में हमीरपुर प्रदेश में अव्वल

0 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाने में प्रदेश में तीसरी रैंक मिली
0 सीएमओ और डीआईओ ने पूरी टीम को दिया सफलता का श्रेय
गणेश सिंह
हमीरपुर, 06 अप्रैल 2021 कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण में जनपद को प्रदेश में अव्वल और हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण में तीसरी रैंक मिली है। इसे स्वास्थ्य विभाग बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कसई चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। वैक्सिनेशन की जब शुरुआत हुई तो सबसे पहले इन्हीं कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन देने का शासन ने फैसला लिया था। शुरुआत में वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स में झिझक थी, लेकिन जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ा वैसे-वैसे लोगों का विश्वास वैक्सीन के प्रति बढ़ता गया। उसी का परिणाम है कि जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण को लेकर जारी की गई रैंकिंग में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। यहां कुल 4782 फ्रंट लाइन वर्कर्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें 4320 (90 प्रतिशत) ने कोरोना का पहला और 3130 (65 प्रतिशत) ने दूसरी डोज लिया। इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्कर्स में जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। जिले के 5062 रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स में से 4633 (92 प्रतिशत) ने कोरोना का पहला और 3922 (77 प्रतिशत) ने कोरोना की दूसरी डोज ली। उन्होंने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आम लोगों से भी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाने की अपील की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,