जनसेवा के कार्य लगातार जारी
ललितपुर। जय अंबे रक्तदान समिति के सेवा कार्य जनपद में लगातार जारी है।
जहां एक ओर समिति प्लाज्मा की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों के लिए
प्लाज्मा रक्तदान की व्यवस्था करा रही है। वही रोजाना रक्तदान सेवा कार्य
जारी है। इसी क्रम में सोमवार को वृद्ध आश्रम एवं मदर टेरेसा होम पनारी
में फल, बिस्कुट, मास्क आदि सामग्री प्रदान की गई। इस मौके पर जय अंबे
रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर, सलमान भाई एसवीएसवी, साहिल
मेहरोलिया, जितेंद्र राठौर, इमरान खान, आशीष गोस्वामी, चंदन अहिरवार,
ललित सेन, छोटू, शुभम कुमार, अरमान खान, शिवम यादव मौजूद रहे।