मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक पं0 छन्नूलाल मिश्र से भेंट कर संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में ड्रोन द्वारा गंगा नदी में निगरानी व्यवस्था का शुभारम्भ किया
लखनऊ: 25 मई, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद वाराणसी भ्रमण के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कराने आये लोगों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती महिला मरीज का हालचाल पूछा तथा उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों में रोगियों का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारु संचालन किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी में ड्रोन द्वारा गंगा नदी में निगरानी व्यवस्था का शुभारम्भ किया। ज्ञातव्य है कि विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी इलाकों की सफाई व्यवस्था का ड्रोन के माध्यम से समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। ड्रोन का संचालन सिगरा स्थित कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से किया जाएगा। नगर निगम द्वारा 04 ड्रोन की व्यवस्था की गई है।
वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की कि वे सरकारी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण तथा वैक्सीनेशन सेण्टर पर संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़कर इन्हें आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री जी ने प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक पं0 छन्नूलाल मिश्र से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अनिल राजभर, पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।