भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ो के तीमारदारों एवं चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था

लखनऊ, आज सम्पूर्ण भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस विषम परिस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडलद्वारा कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ो के तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस संदर्भ में मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा क िभोजन व्यवस्था केजीएमयू अस्पताल, विवेकानंद एवं आरएमएल अस्पताल मे भर्ती कोविड मरीज़ो के तीमारदारों के लिए किया गया है। इसके अलावा चौराहे पर तैनात हमारे पुलिस कर्मियों को भी लंच पैकेटवितरित किया जा रहा है, जो कि एक सप्ताह तक निरंतर वितरित किया जाता रहेगा। भोजन वितरण प्रक्रिया ईश्वर चाइल्ड फ़ाउंडेशन, लखनऊ एवं धन्वन्तरी सेवा संस्थान, लखनऊ के सहयोग से कराया जा रहा है। उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी श्री चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि भोजन वितरण की प्रक्रिया प्रयागराज,बरेली,वाराणसी कानपुर एवं गोरखपुर में भी इसी क्रम में करोना पॉज़िटिव मरीज़ो के तीमारदारों एवं अन्य जरूरतमंदोके लिए की जा रही हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,