वरिष्ठ चिकित्सक कोविड-19 की दूसरी लहर के बारे मे विशेष रुप से जानकारी देंगे।वेबिनार में हिस्सा लेने वाले सम्मानित श्रोता इन चिकित्सकों से प्रश्न भी पूछ सकेंगें।

लखनऊ द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर एक महत्वपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।वेबिनार शुक्रवार 7 मई 2021 को अपराह्न तीन बजे से आयोजित की जायेगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों उतर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है।प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इस बड़ी महामारी के खिलाफ सुनियोजित ढंग से लड़ाई लड़ी जा रही है।टीकाकरण के साथ ही साथ सरकार आवश्यकतानुसार लोगों के लिए दवाईयां,अस्पताल और आक्सीजन की व्यवस्था कर रही है ।फिर भी यह बहुत आवश्यक है कि हम सभी को इस दूसरी लहर के बारे में सही और वैज्ञानिक जानकारी हो ताकि हम इससे बच सके। वेबिनार में देश के जाने माने चिकित्सक प्रोफेसर डा.एम वली और प्रोफेसर डा. सूर्यकान्त विषय विशेषज्ञ के रुप मे शामिल होंगे।प्रोफेसर वली लंबे समय तक भारत के राष्ट्रपति के चिकित्सक रहे है और चिकित्सा के क्षेत्र में इनके कई मौलिक शोध है ।प्रोफेसर सूर्यकान्त लखनऊ के एतिहासिक केजीएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक है।इन्होंने कोविड-19 को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। ये दोनों ही वरिष्ठ चिकित्सक कोविड-19 की दूसरी लहर के बारे मे विशेष रुप से जानकारी देंगे।वेबिनार में हिस्सा लेने वाले सम्मानित श्रोता इन चिकित्सकों से प्रश्न भी पूछ सकेंगें। हमारा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारी इस वेबिनार में शामिल हो और लाभ उठाये।वेबिनार का आयोजन गूगल मीट एप पर किया जायेगा ।आप अपने एंडायड मोबाईल पर गूगल मीट एप डाउनलोड करके नीचे दिये गये लिंक के जरिये इस वेबिनार मे शामिल हो सकते है।यदि आप कम्प्यूटर अथवा लैपटाप के जरिये इस वेबिनार में शामिल हो रहे हैं तो गूगल क्रोम पर जाकर गूगल मीट पर नीचे दिया हुआ लिंक पेस्ट कर हमसे जुड़ सकते है।किसी प्रकार के तकनीक सहयोग के लिए आप हमारे तकनीक विशेषज्ञ श्री सुशील कुमार प्रजापति से मोबाइल न 7986168232 और 9165526933 पर सम्पर्क कर सकते है।इसके अलावा वेबिनार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उपनिदेशक मीडिया डा.श्रीकांत श्रीवास्तव से मोबाइन नं. 7521835888 पर सम्पर्क कर सकते है। वेबिनार लिंक 👉 https://meet.google.com/tyz-ahmt-jtb

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,