प्रदेश में संघटित समस्त ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई, 2021 को आहूत की जाये

बैठक में कोविड़-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए लखनऊः दिनांकः 25 मई, 2021 उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के पश्चात प्रदेश में संघटित समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यकाल में समानता लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में संघटित समस्त ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई, 2021 को आहूत की जाये। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस सम्बध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये है, जारी निर्देश में कहा गया है उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली के नियम-31 तथा 32 में दी गयी व्यवस्थाओं के अनुसार ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा शपथ ग्रहण के बाद ग्राम पंचायत की 27 मई, 2021 को बैठक हेतु समय व स्थान (यथासंभव पंचायत भवन/सामुदायिक भवन) उल्लिखित करके प्रथम बैठक की नोटिस जारी करते हुए समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों को लिखित रूप से नोटिस तामिल करा दी जाए तथा नोटिस की एक प्रति पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थान पर भी चस्पा कर दी जाये। इस बैठक में मुख्य रूप से कोविड़-19 के दृष्टिगत उत्पन्न परिस्थितियों व कारगर तरीके से इसके समाधान के विषय पर चर्चा की जाय। चर्चा में आए मुख्य बिन्दु व सुझाव को संकलित कर पंचायतीराज निदेशालय के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराया जाय। प्रथम बैठक के एजेण्डा में ग्राम पंचायत की 6 समितियों के गठन की कार्यवाही का बिन्दु भी रखा जाए और यथासम्भव प्रथम बैठक में ही समितियाँ गठित करा दी जाए बैठक में कोविड़-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। दिनांक 27 मई, 2021 को जनपद की समस्त संघटित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित कराते हुए अनुपालन आख्या निदेशक, पंचायती राज, उ0प्र0 को 28 मई, 2021 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,