व्यापारी नेता पं.श्याम बिहारी मिश्र की त्रयोदशी पर गरीबों को खिलाया जाएगा भोजन

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक संगठन के कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा करोड़ों व्यापारियों के मसीहा पं.श्याम बिहारी मिश्र पूर्व सांसद का निधन 20 अप्रैल को हो गया था। 3 अप्रैल को कानपुर स्थित उनके आवास पर त्रयोदशी संस्कार किया जा रहा है। चूंकी इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। इसलिए संगठन की प्रदेश इकाई ने निर्णय लिया है कि देश प्रदेश के व्यापारी कानपुर के त्रयोदशी संस्कार के अवसर पर वहां उपस्थित ना होकर अपने अपने जिले के मुख्यालय, नगर, कस्बा मुख्यालयों पर स्व.पं. श्यामबिहारी मिश्र की त्रयोदशी के अवसर पर अपने अपने इलाके में गरीबों को फल व भोजन आदि उपलब्ध कराएंगे। जहां-जहां गरीबों के लिए निशुल्क भोजनशाला चल रही है, वहां उनकी स्मृति में भोजन आदि संगठन की ओर से कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी व्यापारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने तथा 2 गज की दूरी की आवश्यक व्यवस्था का पालन करेंगे। बैठक में यह जानकारी दी गई कि 3 मई को मुख्यालय ललितपुर में जिला चिकित्सालय में चलने वाले निशुल्क अन्नपूर्णा भोजनशाला में सुबह 11 बजे गरीबों को संगठन की ओर से भोजन कराएंगे तथा फल वितरित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने संगठन के लोगों से वहां पहुंचकर अपनी ओर से पं.श्याम बिहारी मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार त्रिपाठी, महामंत्री अनिल जैन, गल्ला मंडी अध्यक्ष अशोक जैन, डा. प्रीतम सराफ, अनिल बबड़ी, महेश जैन, अवध बिहारी उपाध्याय, विजय जैन, युवा जिला अध्यक्ष सतीश जैन, जयनारायण शर्मा, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सेवाराम चौधरी, दानवीर सिंह, पवन बाबा, बृजेश बाजपेई, सोमदत्त चौधरी, दीपक सोनी, राजेंद्र जैन, महेश सतभैया आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,