जय बुन्देलखण्ड कॉलेज में आइसोलेशन सेंटर तैयार

ललितपुर। दस आइसोलेशन बैडों की व्यवस्था का उद्घाटन जय बुंदेलखंड कॉलेज में जय बुंदेलखंड कॉलेज के निदेशक केदारनाथ तिवारी ने महाविद्यालय में विधि छात्रों के परिजनों और विधि छात्रों को आवश्यकता पढने पर होम आइसोलेशन के लिए पलंग /स्थान की आवश्यकता है तो 10 पलंग के एक आइसोलेशन सेंटर की स्थापना महाविद्यालय में कर दी है, जिससे महाविद्यालय के विधि छात्र एवं उनके परिजन यदि कोविड ग्रस्त होते हैं और उन्हें स्थान अभाव है तो वह वह महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रूपेश साहू से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते। इस अवसर पर आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन करने और व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए महाविद्यालय में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री और कालेज के निदेशक केदारनाथ तिवारी, रूपेश साहू, हेमंत तिवारी, मोहम्मद आसिफ, अनंत तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,