एम्ब्यूलेंस के नोडल अधिकारी रहे बैठक से अनुपस्थित मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की डीएम ने की संस्तुति

कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में आयी व्यापक तेजी शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज केवल 11 जगहों पर ही टीकाकरण हुआ है जहां पर कॉल 251 लोगों को टीका लगाया गया है, इसके अलावा 13 जगहों पर लोग टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण सत्र आयोजित करने से 1 दिन पूर्व मुनादी कराई जाए, जिससे व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके एवं लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 733 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई है, जिनमे मड़ावरा के 166, जखौरा में 127, तालबेहट में 158, महरौनी में 40, बार मे 175 तथा बिरधा में 67 की ट्रेसिंग की गई है। मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज 1564 लोगों को कॉल किया गया है। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एल-2 हॉस्पिटल में 17 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 7 ऑक्सीजन पर हैं तथा एल-1 में 35 मरीज भर्ती हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एल-1 एवं एल-2 अस्पताल में एक-एक फायर ब्रिगेड के वाहन तैनात किये जाएंगे, जो किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहेंगे। मौके पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्टाफ को अनिवार्य रूप से पीपीई किट उपलब्ध कराई जाए, साथ ही कोविड फेसेलिटी में अटेंडेंट का प्रवेश रोक जाए। फैसिलिटी एलोकेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज 22 मरीजों को एल-1 एवं एल-2 अस्पताल में भेजा गया है तथा शेष को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बैठक में एंबुलेंस सेवा की समीक्षा के दौरान एंबुलेंस सेवा के नोडल के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी शासन को पत्र लिखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। सेनेटाइजेशन एवं कंटेन्मेंट जोन की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल से फायर ब्रिगेड की गाडय़िां सैनिटाइजेशन के कार्य में लगायी जाएंगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन सफाई, सैनेटाइजेशन व फॉगिंग अभियान चलाया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके साथ ही अभियान से सम्बंधित फोटो भी उपलब्ध कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,