आईपीएस विनय तिवारी के परिवार ने ललितपुर सेवा ग्रुप को दिये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
ललितपुर। कोरोना संक्रमण के बीच ललितपुर सेवा ग्रुप रजि. की ओर से जनपद में निरन्तर सेवा कार्य किया जा रहा है। ग्रुप के कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से देखकर कई लोग सहयोग को आगे आ रहे है। इसी क्रम में जनपद का नाम रोशन करने वाले आईपीएस विनय तिवारी के पिता ओमप्रकाश तिवारी व उनके भाई केंद्रीय कर इंस्पेक्टर स्वप्निल तिवारी ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ललितपुर सेवा ग्रुप को प्रदान किए हैं। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश तिवारी ने ललितपुर सेवा ग्रुप की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हे विभिन्न माध्यमों से ग्रुप के कार्यों की जानकारी मिल रही थी। इसमें निशुल्क सेवा वाहन एंबुलेंस, निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर व कन्संट्रेटर, कोरोना मरीजों के झार भोजन व दवाईयों की व्यवस्था कराना आदि कार्यों के बारे में पता चला तो अपनी सहभागिता करने का भी भाव उत्पन्न हुआ। ललितपुर सेवा ग्रुप के अध्यक्ष सानू बाबा ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले विगत कई सालों से ग्रुप सेवा कार्यों में लगा हुआ है। सहरिया बस्ती जाकर वहां के बच्चों के उत्थान के कार्य हों या गत वर्ष प्रवासी मजदूरों के लिए किए गए कार्य हों। सेवा ग्रुप ने हमेशा बढ़-चढ़ कर सेवा की है और आप लोगों के सहयोग से आगे भी विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा कार्य कर जनपद का नाम ऊंचा करते रहेंगे। उसके बाद उन्होंने अन्य लोगों से भी इसी तरह समाज सेवा में आगे आकर ग्रुप के सहयोग की अपील की। इस दौरान ग्रुप के संरक्षक गोपाल साहू, गु्रप के अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, आशीष रिछारिया जिला प्रचार प्रमुख (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), मुकेश कुमार तिवारी, अंकित जैन, पवन साहू, अभिषेक जैन, अभिषेक समैया, हिमांशु साहू, सुनील सोनी, गौरव सोनी, विनय समैया, ऋषि चौबे, मनीष जैन फोटो, अंकुर अप्सरा, आदि उपस्थित रहे।