बारात में आईं महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप
पीडि़त ने तालबेहट पुलिस को दिया शिकायती पत्र
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम हर्षपुर के मजरा सांठिया निवासी मनीराम पुत्र रामचंद्र ढीमर ने एक शिकायती पत्र थानाध्यक्ष तालबेहट को भेजते हुये उसकी शिकायत दर्ज कर विपक्षियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि 12 मई को उसकी नातिन की शादी थी, जिसकी बारात आई हुयी थी। बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बारात में आई रिश्तेदार ने छेड़छाड़ कर दी। घटना का विरोध करने पर उक्त लेागों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोप है कि वह शादी का बैग लिये हुये था, जिसमें से पांच हजार रुपये भी छीन लिये। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग जातिवाद की धमकी देते हुये भाग खड़े हुये। पीडि़त ने बताया कि अब उसके रिश्तेदारों को जानमाल का खतरा है। पीडि़त ने थाना पुलिस से मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।