अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी चौबीस घण्टे में करें ड्यूटी ज्वाइन

कोविड महामारी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही के निर्देश
ललितपुर। विगत दिवस आयोजित कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि जनपद में जो चिकित्सक/स्टाफ लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाए तथा ड्यूटी ज्वाइन न करने की दशा में महामारी अधिनियम के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन रद्द करने की संस्तुति कर दी भी की जाए। उक्त निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मा.कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय पुरुष ने अपने पत्र के माध्यम से जिला चिकित्सालय (पुरुष) में कार्यरत चिकित्साधिकारी डा. किशोरीलाल पुनरयोजित चिकित्सक डा. एम.के.गुप्ता ई.एन.टी. सर्जन, डा.एल.वी. गुप्ता नेत्र सर्जन, डा.विवेक आर्या निश्चेतना विशेषज्ञ, डा.मनीष कुमार बालरोग विशेषज्ञ के अलावा पैरामेडिकल/चतुर्थ श्रेणी स्टाफ में रोहित साहू लैब टेक्नीशियन, धर्मेन्द्र सिंह एक्सरे टेक्नीशियन, एन्जलीना पीटर सिस्टर, पूनम सिंह स्टाफ नर्स, वर्षा विलियम स्टाफ नर्स, मुकेश रुण्डला स्टाफ नर्स, पवन सिंह स्टाफ नर्स, धीरेन्द्र कुमार स्टाफ नर्स, अर्पण रावत स्टाफ नर्स, उमाकान्त लिटोरिया वार्ड वॉय, छक्कीलाल मल्टी टास्क वर्कर, नीरज वर्मा वार्ड वॉय, देवेन्द्र साहू वार्ड वॉय, इरफान खॉन इलेक्ट्रिशियन तथा जितेन्द्र जाखलौन सफाईकर्मी को सूचित किया गया है कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप अत्याधिक मात्रा में निरन्तर बढ रहा है, जिस कारण चिकित्सालय में प्रतिदिन कोविड-19 से संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं। चिकित्सालय में मानव संसाधन की कमी होने के कारण उक्त मरीजों के उपचार हेतु काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में आप लोगों द्वारा अपनी ड्यूटी पर उपस्थित न होना अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति घोर अनुशासनहीनता प्रतीत होती है। अत: उक्त सभी को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी ड्यूटी पर 24 घण्टे के अन्दर उपस्थित होना सुनिश्चित करे अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कोविड महामारी एक्ट अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका समस्त उत्तदायित्व सम्बन्धित का होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,