मैकेनिकल एवं पैरा मेडिकल कार्य की जानकारी रखने वाले सैनिकों का डाटा मांगा गया

लखनऊ: 05 मई, 2021 जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जानकारी दी है कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता में अप्रत्याशित वृद्धि को पूरा करने के प्रयासों के क्रम में प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए बड़ी संख्या में टेक्नीशियन स्टाफ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऐसे पूर्व सैनिक जो मैकेनिकल तथा पैरा मेडिकल से संबंधित कार्य को जानते हो तथा ऑक्सीजन प्लांट में अपनी योग्यता के अनुसार अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं वह अपना योगदान देने हेतु जनपदवार अपना डाटा मोबाइल नंबर 7839553254 अथवा मेल आई डी ्रेंसन-नच/दपबण्पद पर भेज सकते हैं। डाटा में रैंक तथा नाम, रेजीमेंट/कोर, पता एवं मोबाइल तथा मेल आईडी अवश्य भेजें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,