सीओ ने शहर के प्रमुख चौराहों पर किया पैदल भ्रमण

कोरोना कफ्र्यू में लोगों से नियमों का पालन करने का आह्वान
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन संकट अभी टला नहीं है। इसी लिए प्रदेश शासन ने 17 मई को सुबह 7 बजे समाप्त हो रहे कोरोना कफ्र्यू की समय सीमा को बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया है। आंशिक कोरोना कफ्र्यू में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पैदल गश्त कर लोगों से कोरोना कफ्र्यू के दौरान गाइड लाइन का अनुपालन करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि जिले में आंशिक कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार दलबल के साथ बाजारों में पैदल गश्त करते हुये व्यवस्थाओं को देखते हैं तो वहीं उनके द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर भी पिकेट तैनात कर रखी है, जो कि अन्य जनपद व प्रान्तों से आने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखे हुये हैं। रविवार को कोरोना कफ्र्यू का समय बढ़ाये जाने को लेकर एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी ने दलबल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने और दो गज की दूरी के साथ मास्क की अनिवार्यता को अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान शहर कोतवाल संजय कुमार शुक्ला मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,