अभाविप ग्रामीण क्षेत्रों में चला रही "कोरोना मुक्ति अभियान” - लक्की अदिवाल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इंदौर महानगर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना से रोकथाम हेतु आज दिनाँक 10 मई 2021 से गाँवों में "कोरोना मुक्ति अभियान" का शुभारंभ किया | अभाविप महानगर मंत्री लक्की अदिवाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अभाविप के 5-5 कार्यकर्ताओं की टोली इंदौर की सीमा से लगे अलग-अलग गांव में गई और वहां के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी स्क्रीनिंग करने का कार्य प्रारम्भ किया तथा जिन लोगों को कोरोना संबधित लक्षण संभावित लगे उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरित की गई । साथ ही साथ होम आइसोलेशन होने व ग्राम पंचायत में बने कोविड सेंटर में कोरेनटाईन होने के लिए प्रेरित किया गया । उक्त टोली द्वारा ग्रामीण जनों को वैक्सीन लगवाने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है ।अभाविप इंदौर विभाग संयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि इस अभियान के निमित्त अभाविप ने प्रांत भर में 850 से अधिक गाँवों तक पहुंचने का लक्ष्य लिया है। जिसमे इंदौर महानगर की सीमा में आने वाले15ग्रामों में भी यह अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से आज 07 गांवो में कुल 1935 लोगों की स्क्रीनिंग की गई एवं एक जिले में कुल 06 टोलियाँ गई और 40कोरोना किट का वितरण किया गया साथ ही स्क्रीनिंग के दौरान 40 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले उन्हें क्वारन्टीन रहने एवं डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी गई। अभाविप महानगर अध्यक्ष डॉ. पुनीत द्विवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए, गांव, शहर, देश, समाज को बचाने के लिए शासन, प्रशासन, सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं को एक साथ संगठित होकर, सेवा की राजनीति को महत्व देकर सामूहिक रूप से लड़ना होगा और यही वर्तमान समय की भी मांग है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,