मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है फर्मो से सम्पर्क कर च्संदजे की स्थापना की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाये

लखनऊ, दिनांकः 3 मई, 2021 सचिव, खनन एवं महानिबन्धक स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, उ0प्र0/प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जिला राहत समिति, लखनऊ द्वारा दिये गये अनुमोदन के क्रम में (1) 10 स्ध्ड व्गलहमद बवदबमदजतंजवत चसंदज.200ए ;2द्ध 50 स्ध्ड व्गलहमद ळमदमतंजवत च्संदज.01ए ;3द्ध 45 स्ध्ड व्गलहमद ळमदतंजवत .20ए ;4द्ध 30 छड3 व्गलहमद ळमदमतंजवत च्संदज.03ए ;5द्ध 9 छड3 व्गलहमद ळमदमतंजवत च्संदज.05 के क्रय हेतु जिला प्रशासन द्वारा आदेश विभिन्न सम्बन्धित फर्मो को जारी की जा चुकी है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के निजी चिकित्सालयों में अपनी क्षमता के अनुसार व्गलहमद ळमदमतंजवत च्संदज की स्थापना युद्धस्तर पर तत्काल सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिससे कि भविष्य में स्डव् पर निर्भर हुए बिना मरीजों को आॅक्सीजन गैस की उपलब्धता समय से सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने बताया कि ळण्डए क्ण्प्ण्ब्ण् द्वारा व्गलहमद ळमदमतंजवत च्संदज स्थापित करने वाली फर्मो एवं व्गलहमद बवदबमदजतंजवत के सप्लायर्स की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायी जा चुकी है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनके द्वारा फर्मो से सम्पर्क कर च्संदजे की स्थापना की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाये। कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें और दैनिक प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,