बिन मौसम बरसात ने खोली बिजली विभाग की पोल
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के कस्बा राजघाट क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से बिजली गुल होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगे हुए लगभग 15 गांव के परिवार दीये की रोशनी में रातें काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी एवं आलाधिकारियों से आग्रह किया है कि तुरंत समस्या का स्थायी हल कर, इलाके में विधुत आपूर्ति बहाल की जाए। वहीं सूबे की सरकार जनता से इस महामारी से निपटने के लिए घर में रहने के लिए आग्रह कर रही है और वही बिजली विभाग के कारनामे जनता को बाहर निकलने को विवश कर रही है बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को भी घरेलू कामकाज निपटाने में दिक्कतें हो रही हैं। मिली जानकारी अनुसार वर्षा होने के कारण बिजली के तार टूट गए जिससे बिजली सप्लाई बंद है। गर्मी व उमस में लोग बेहाल हैं। दिन में पसीने से तरबतर महिलाओं व बच्चों का बुरा हाल है। इतनी समस्या होने के बावजूद भी जिले के आला अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली सुधार नहीं ला पा रहे हैं।