श्रम मंत्री ने विधायक निधि से एक करोड़ रूपये की धनराशि कोरोना महामारी के लिए प्रदान की

धनराशि से मरीजों के लिए आक्सीजन प्लाट लगाने, अतिरिक्त वेन्टीलेटर एवं बेड की व्यवस्था की जायेगी लखनऊ, दिनांकः 3 मई, 2021 प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वैश्विक कोरोना महामारी से अपनी विधान सभा क्षेत्र पडरौना जनपद कुशीनगर के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि विधानमण्डल निधि 2021-22 से प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से जिला अस्पताल, रविन्द्रनगर, पडरौना, जनपद कुशीनगर में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के प्रभावी उपचार के लिए आक्सीजन प्लाट लगाने तथा अतिरिक्त वेन्टीलेटर एवं बेड की व्यवस्था कराने में खर्च किये जायेंगे। श्री मौर्य ने जिलाधिकारी कुशीनगर को इस सम्बन्ध में निर्देशित किये है कि जनहित में एवं लोगों की जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुये विधायक निधि को शीघ्र अवमुक्त करें तथा इस धनराशि का व्यय भी कोविड-19 से बचाव में लोगों के हित में ही किया जाय। इसके लिए स्वयं पर्यवेक्षण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में आकर बहुत से लोग आक्सीजन एवं वेन्टीलेटर व बेड के आभाव में परेशान हो रहे है। लोगों को शीघ्र ही इसकी सुविधा प्रदान कर बहुत से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,