पल्स ऑक्सिमीटर व थर्मल स्कैनर का की उपलब्धत जांचें : डीएम

कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को डीएम ने किया निर्देशित
शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की आरआरटी टीम एवं सर्विलांस टीम के सभी सदस्यों को ट्रेसिंग, मॉस्क, सैनिटाइजर आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने एल-1 हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय एवं समस्त सीएचसी में फायर इक्विपमेंट्स को दुरुस्त करा कर उन्हें पुन: क्रियाशील कराया जाये। इसके साथ ही एल-1 व एल-2 अस्पताल में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी जाए। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि महरौनी में तीन आरआरटी टीम बनाई गई है जिसमें से सिर्फ एक टीम ही काम कर रही है, इस पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी महरौनी को फटकार लगाते हुए सभी आरआरटी टीमों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में क्रॉस चेक कराए कि कितनी ग्राम पंचायतों में प्लस ऑक्सिमीटर व थर्मल स्कैनर उपलब्ध हैं। वैक्सिनेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज 857 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस पर वैक्सिनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। एम्बुलेंस सेवा की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ साथ ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएं, एम्बुबैग तथा अन्य आवश्यक इंजेक्शन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। कण्टेन्मेंट जोन एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा के दौरान संबंधित उप जिला अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को अधिक प्रभावित ग्रामों में बैरिकेड लगाकर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, परियोजना निदेशक बलिराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी संजय पांडेय, उपजिलाधिकारी तालबेहट अनिल कुमार, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,