आयुक्त ने नागरिकों से टीकाकरण की अपील की

पूरे चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त ने नागरिकों से अपील है कि वर्तमान में सरकार की ओर से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में क्रोना से बचाव हेतु टीका लगाए जाने का कार्यक्रम चल रहा है। टीका लगाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ेगा और जो तिथि दी जाएगी उस दिन पर टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं । कहा कि यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा आपने अखबारों और टेलीविजन में भी देखा होगा कि इस दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों ने या टीका लगवाया था उनका कोई नुकसान नहीं हुआ उन्हें अस्पताल भी नहीं जाना पड़ा ,ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी और अगर उनको कोरोना हुआ भी तो उन्हें बहुत कमजोर स्तर का करोना हुआ और जल्दी ठीक हो गए। मेरी सभी से प्रार्थना है कि यदि आप की उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो तत्काल आप अपना पंजीकरण करा ले और टीका अवश्य लगवाएं। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वह लेखपाल पंचायत सचिव निर्वाचित प्रधान आंगनबाड़ी आशा एएनएम कोटेदार को लगा कर के पूरे गांव में व्यापक जागरूकता पैदा करके लोगों का पंजीकरण पोर्टल पर करा लें और जो तिथि निर्धारित हो उस तिथि पर जा करके अपना टीका जरूर लगवा ले ।कोई छूटना नहीं चाहिए ।आपको कोई असुविधा नहीं होगी कोई कठिनाई नहीं होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,