साझेदार पर वाहन हड़पने का लगाया आरोप

पीडि़त ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लगाई इंसाफ की गुहार ललितपुर। साझेदारी में खरीदे गये वाहन को दूसरे साझेदार द्वारा हड़पने के साथ गाली-गजौज करते हुये मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलगन निवासी रामजीलाल दुबे ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि वह तीन वर्ष पहले मोहल्ला सदनशाह निवासी प्रताप विक्रम सिंह के साथ साझेदारी का कार्य करता था। बताया कि दोनों ने साझेदारी में एक नई डीसीएम फाइनेंश करायी थी, जिसका उपयोग दोनों करते हुये किश्तें चुकाई। बताया कि प्रताप विक्रम के जमीन के कागजात लगाकर वाहन फाइनेंश कराया था। अब फाइनेंश कम्पनी का पूर्ण भुगतान होने पर प्रताप विक्रम ने वाहन को अपने नाम करा लिया, जिसका विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी गयी। अब पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराते हुये साझेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुये कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,