लायंस क्लब गौरव के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खैरा ने पुत्रों के साथ किया प्लाज्मा डोनेट

ललितपुर। झांसी में 34 वर्षीय प्रियंका पाठक को डॉक्टरों ने प्लाज्मा की आवश्यकता बताई जिस पर अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा लगाए गए शिविर में प्रदीप खैरा और उनके दोनों पुत्रों ने एंटीबॉडीज की जांच कराई थी। अन्नपूर्णा सेवा संघ से झांसी निवासी चारों मरीजों ने संपर्क किया। अन्नपूर्णा सेवा संघ ने लायंस क्लब गौरव के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खैरा से बात की जिस पर उन्होंने स्वयं सहित अपने दोनों पुत्रों के प्लाज्मा डोनेट करने पर सहमति जताई। उन्होंने सपरिवार झांसी आकर स्वंय प्रियंका पाठक को दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया और हंसारी निवासी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 45 वर्षीय शीला वर्मा और जर्मनी हॉस्पिटल में भर्ती दतिया निवासी अश्विनी द्विवेदी को प्लाज्मा की आवश्यकता पडऩे पर प्रदीप खैरा के छोटे सुपुत्र समक्ष खैरा ने तथा बबीना निवासी शोभा जैन को प्रदीप खैरा के बड़े पुत्र सक्षम खैरा ने दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया इस प्रकार पिता सहित दोनों पुत्रों ने 4 मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया। और चारों मरीजों को गंभीर बीमारी कोरोना से लडऩे के लिए एंटीबॉडीज प्रदान की, जिससे एंटीबॉडीज की मदद से वह कोरोना से लडक़र अपना जीवन बचा सके। अन्नपूर्णा सेवा संघ खैरा परिवार के सपरिवार प्लाज्मा डोनेशन पर साधुवाद करती है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,