जय अंबे रक्तदान समिति प्लाज्मा डोनर दीपक जैन जिजयावन ने डा.अमित चतुर्वेदी को प्लाज्मा डोनेट किया

ललितपुर। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी को कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमण होने के कारण प्लाजमा थेरेपी के लिए एंटीबॉडीज की आवश्यकता होने पर उन्होंने जय अंबे रक्तदान समिति से संपर्क किया। संस्था ने अन्नपूर्णा सेवा संघ से संपर्क किया, जिस पर संस्था के सदस्य दीपक जैन ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जय अंबे रक्तदान समिति प्लाज्मा के अलावा शहर में जरूरतमं मरीजों को रक्तदान भी लगातार करवा रही है एवं कई अन्य सेवाएं भी इस कोरोना काल में लोगों तक पहुंचा रही है और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी से बात करने पर पता चला कि यदि व्यक्ति को समय पर फेफड़ों की स्थिति खराब होने पर समय पर अगर प्लाज्मा मिल जाए तो उसकी रिकवरी बहुत जल्दी होती है। इस मौके पर जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर, अमित प्रिय जैन, पंकज श्रीवस्तव, जितेंद्र राठौर ठेकेदार, आशीष गोस्वामी, त्रिदेव दुबे रोंडा, सलमान खान, इमरान खान, शैलेंद्र यादव जिजयावन, ललित सेन, अरमान खान, चंदन अहिरवार एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,