डॉ.पुनीत द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित

मूलाज एजुकेशन सोसायटी, सोनई, अहमदनगर (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के समूह निदेशक डॉ पुनीत द्विवेदी मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित रहे। ज्ञातव्य है कि यह वेबिनार ए.आई.सी.टी.ई (शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार) के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के बैनर तले आयोजित किया गया था। अपने उद्उबोघन में डॉ पुनीत ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये सबको कमर कसे खड़ा होना पड़ेगा। विद्यार्थियों में नवाचार को बढ़ा कर लोकल स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मज़बूत किया जा सकता है।यही नये भारत के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा। इंदौर के क्रिस्चियन एमिमेंट कालेज में एक अन्य वेबिनार कार्यशाला में वक्ता के रूप में डॉ. द्विवेदी ने “नये भारत के लिये उद्यमिता एवं स्टार्टअप” विषय पर आयोजित एक ९ दिवसीय कार्यशाला को भी संबोधित किया। डॉ. द्विवेदी ने प्रतिभागी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सृजनात्मकता एवं नवाचार पर बल देने की बात कही। ज्ञातव्य है कि डॉ. पुनीत मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स एवं इंडस्ट्री द्वारा संचालित एम.एस.एम.ई द्वारा समर्थित मॉडर्न इंक्युबेटर के द्वारा नवाचार एवं स्टार्टअप्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,