अमेरिका से प्राप्त हुये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ललितपुर। महावीर नेत्र चिकित्सालय में 10 लीटर के दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से प्राप्त हुए हैं। वहीं जैन शिक्षक सामूहिक समूह ललितपुर द्वारा नेत्र चिकित्सालय द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प के निमित्त दान स्वरूप एक लाख पांच हजार रूपये का सहयोग दिया गया है। समिति के मंत्री देवेंद्र जैन ने जैन शिक्षक सामूहिक समूह ललितपुर के सहयोग और योगदान के लिए संघ को साधुवाद दिया। कहा कि श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के मानव सेवा प्रकल्पों में सहभागिता करके जैन शिक्षक सामूहिक समूह ने पीडि़तों की सेवा में समर्पित हमारे हाथों को संबल प्रदान किया है इसके लिए हम विशेष आभारी हैं हमें विश्वास है इसी तरह का सहयोग मानवी सेवाओं के लिए हमें और भी संस्थाओं से सतत मिलता रहेगा। समिति अध्यक्ष अरविन्द जैन ने अन्य दान दाताओं एवं संस्थाओं से आग्रह किया कि संक्रमण काल में अगर हम किसी अपनों के स्वास्थ्य के लिए कुछ भी कर सकें तो हमारा सौभाग्य होगा। इसलिए चिकित्सालय के उच्चीकरण एवं आधुनिक मशीनों की उपलब्धता के लिए बढ़-चढक़र भाग ले एवं जो जरूरतें हैं चिकित्सा संबंधी उसे इस परिसर में में अभिलंब स्थापित किया जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,