बांध की तलहटी से निकाली जा रही हजारों डम्फर अवैध मिट्टी, एमएलसी विधायक प्रतिनिधि ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। समाजवादी पार्टी से इलाहाबाद झांसी खण्ड स्नातक विधायक डा.मानसिंह यादव के ललितपुर प्रतिनिधि विजय सिंह यादव ने जनपद प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव को गोविन्द सागर बांध की तलहटी में अवैध खनन कर हजारों डम्फर मिट्टी निकाले जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में विधायक प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि जल निगम द्वारा नेहरू नगर पेयजल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के लिए कार्य कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि इस कार्य में गोविन्द सागर बांध के अंदर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध खनन कर हजारों डम्फर मिट्टी निकाली जा रही है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर मिट्टी निकालने वाले माफियाओं और अवैध खनन को नजर अंदाज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,