साहब-दबंग जबरन कर रहे जमीन पर अवैध कब्जा

पंचायत चुनाव की आड़ में कराया अवैध निर्माण
थाना जखौरा पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप
पीडि़त ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लगायी न्याय की गुहार
ललितपुर। दबंगों द्वारा जमीन पर खुलेआम अवैध तरीके से कब्जा किये जाने एवं बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी थाना जखौरा पुलिस द्वारा उदासीन रवैया अपनाये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुये ग्राम अंधियारी निवासी रामसिंह पुत्र कसिया आदिवासी ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। पत्र में पीडि़त ने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाते हुये जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने डीएम को अवगत कराया कि उसकी ग्राम अधियारी में भूमिधरी आराजी नं. 328 रकवा 0.348 हे. है कि उक्त आराजी मैनरोड से लगी हुई है। इस जमीन पर गांव के राकेश व अशोक जबरन नींव खोदकर मकान निर्माण करा रहे थे, जबकि बाकी जमीन की मिट्टी पर जबरन ईंट बना रहे थे। बताया कि 12 मार्च 21 को इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र एसडीएम को दिया गया, जिस पर मामले की जांच थाना जखौरा पुलिस को दी गयी। आरोप है कि आलाधिकारी के निर्देश पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और विपक्षियों द्वारा जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव की आड़ में उसकी जमीन पर अवैध कब्जा होता रहा और वह बार-बार पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा, लेकिन कार्यवाही नहीं की गयी। अब विपक्षी उसके साथ गाली-गजौज करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच करायी जाकर विपक्षियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,