फोन पर डाक्टरों से लें चिकित्सीय परामर्श

स्वास्थ्य निदेशक ने पत्र जारी कर दिये आदेश
ललितपुर। स्वास्थ्य विभाग की निदेशक ने पत्र जारी कर कई डॉक्टरों से मरीजों को सलाह लेने इलाज हेतु फोन नंबर व डॉक्टरों के नाम अंगीकृत किए गए हैं। कोरोना-19 महामारी के भयाभय दौर में सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टर और उनका स्टाफ संक्रमण के कहर से अछूता नहीं है। कोरोना-19 की संभावित बीमारी के साथ ही आम बीमारियों के लिए भी चिकित्सीय सुविधाओं एवं परामर्श के लिए लोगों को बड़ी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है। इस तरह की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं,उत्तर प्रदेश, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ ने कोविड-19 के दृष्टिगत व जनमानस को सामान्य बीमारियों के संबंध में दूरभाष के माध्यम से आवश्यक परामर्श दिए जाने की व्यवस्था को अंगीकृत किए जाने हेतु जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय ललितपुर में कार्यरत चिकित्सकों/चिकित्सा विशेषज्ञों को जनमानस के मध्य कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत व जनमानस की सामान्य बीमारी के संबंध में आवश्यक परामर्श व आशंकाओं का समाधान सुनिश्चित किए जाने के लिए निम्न चिकित्सकों/चिकित्सा विशेषज्ञों की व्यवस्था की जा रही है। जनपद ललितपुर के जन सामान्य से आह्वान किया जा रहा है कि कोरोना व अन्य सामान्य बीमारी जैसे सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्षण के प्रति जागरूक रहकर कोविड-19 की संभावनाओं एवं-सामान्य बीमारियों की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उक्त चिकित्सकों/ चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह लेकर समुचित चिकित्सा उपचार लेना सुनिश्चित करें किसी भी दशा में लापरवाही न बरतें। अधिकृत किये गये चिकित्सकों में फिजीशियन डा.आर.पी.सिंह 9515179473, बाल रोग विशेषज्ञ डा.राजेंद्र प्रसाद 9415166393, ऑर्थोपेडिक सर्जन डा.महेशचंद्र गुप्ता 9415030846, नेत्र विशेषज्ञ डा.लवभूषण गुप्ता 9415506697, बाल रोग विशेषज्ञ डा.मनीष कुमार 9936710273, चर्म रोग विशेषज्ञ डा.मुकेश सेठ 7007906104, ई.एन.टी.सर्जन डा.महेशकुमार गुप्ता 8765134699, डेंटल सर्जन डा.मनीष माथुर 9936359206, आयुष चिकित्सक डा.श्यामसुंदर साहू 9450039026, जनरल फिजीशियन डा.अंबिका प्रसाद दुबे 9009164213, फिजीशियन डा.नीलांजलि 8305691541, चिकित्सा अधिकारी डा.आशु बजाज 6392677851, आयुष चिकित्सक डा.(श्रीमती) प्रतिभा सक्सेना, आयुष चिकित्सक 9452172949, बाल रोग विशेषज्ञ डा.राजनारायण 8423203388, बाल रोग विशेषज्ञ डा.आलोक तिवारी 8433460392, बाल रोग विशेषज्ञ डा.विकास जैन 8115336262, बाल रोग विशेषज्ञ डा.सुनील बरया 9450070537 आदि को नामित किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,