जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण किया

शिवम अग्निहोत्री , ललितपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लागू किये गये निर्देशो की जमीनी हकीकत जानने के लिए  आज जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण ।  जिला अस्पताल का निरीक्षण  के दौरान स्ट्रेचर की असुविधा के लिए  प्रभारी सीएमएस हरेंद्र सिंह चैहान को कड़ी फटकार लगाई और मरीजों को स्वयं भर्ती करवाया।  जिलाधिकारी ललितपुर जिले के नागरिकों के लिए अच्छी स्वस्थ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं ।इसी कड़ी के तहत औचक निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद सीएमएस प्रभारी सीएमएस को निर्देश दिए की संयुक्त चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए समय पर और अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए। इलाज कराने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के साथ तथा उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और कोशिश की जाए कि अच्छा से अच्छा इलाज उपलब्ध हो ताकि मरीज जल्द से जल्द जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके।  जिलाधिकारी स्वयं भी कोरोना वायरस से पूर्व में संक्रमित हो चुके हैं और ठीक होने के बाद उन्होंने पदभार संभालते ही  लोगों की सेवा करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। जिलाधिकारी की पहल के कारण नगर में  कोरोनावायरस ग्राफ में गिरावट भी नजर आने लगी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,