वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम से गाली-गलौज

सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
ललितपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां प्रशासन व स्वास्थ्यकर्मी अपनी पूरी क्षमता के साथ बचाव कार्य मे लगे हैं, तो वहीं कुछ आपराधिक तत्व इस कार्य मे बाधा डालने का प्रयास कर रहें हैं। वर्तमान समय मे सरकार द्वारा युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में जनपद के ग्राम बुढ़वार में जब आशाकर्मी ग्रामीणों का वैक्सीनेशन कराने के उद्देश्य से ग्राम में पहुंची तो ग्राम के ही निवासी हरिराम सहित अन्य ग्रामीणों ने उसका विरोध किया, साथ ही गाली गलौज कर मारपीट भी की, जिसकी सूचना होने पर राजेश श्रीवास्तव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़वार प्रभारी चिकित्सा को होने पर उन्होंने घटना के सम्बंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचित किया। उक्त सूचना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ललितपुर के निर्देशन में विपक्षी हरिराम सहित अन्य लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, कोविड-19 गाइडलाइन तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 353, 188, 323, 504 भा.द.वि. व आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,