रिलायंस पेट्रोलियम की जनकल्याणकारी योजना ललितपुर में सुचारू

कोविड ड्यूटी में लगे वाहनों को प्रतिदिन मिल रहा 50 लीटर डीजल- पेट्रोल
रिलायंस बीपी मोबिलिटी मसौराखुर्द से योजना का शुभारंभ
शिवम अग्निहोत्री
ललितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच लोगों की जान बचाने के लिए जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर कई समाजसेवी, स्वयं सेवी संस्थायें भी कार्यरत हैं। ऐसे में रिलायंस पेट्रोलियम भी लोगों की सेवा में लगे वाहनों को प्रतिदिन पचास लीटर डीजल-पेट्रोल उपलब्ध करा रहा है। रिलायंस की इस पहल को लोगों में खूब सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि कोविड-19 ड्यूटी में तैनात एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेण्डर ढोने वाले वाहनों को रिलायंस बीपी मोबिलिटी के पेट्रोल पम्पों पर प्रतिदिन 50 लीटर डीजल/पेट्रोल नि:शुल्क मिलने की व्यवस्था रिलायंस पेट्रोलियम ने पूरे देश में शुरू कर दी है। इसकी जानकारी देते हुये रिलायंस पेट्रोलियम उत्तर प्रदेश के स्टेट हैड रोहित शर्मा व एरिया मैनेजर नावेद किदवई ने देते हुये बताया कि रिलायंस पेट्रोलियम की इस जनकल्याणकारी पहल को ललितपुर के मसौराखुर्द स्थित मेसर्स सुभाष जायसवाल के रिलायंस बीपी मोबिलिटी से शुरू कर दिया गया। पेट्रोल पम्प पर प्रतिदिन कोविड-19 की आकस्मिक ड्यूटी में लगी 11 एम्बुलेंस तथा 4 ऑक्सीजन सिलेण्डरों की ढुलाई करने वाले वाहन कुल 15 वाहनों में प्रतिदिन 50 लीटर डीजल पेट्रोल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इन वाहनों को उपलब्ध कराया जायेगा ईंधन
बिरधा में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी. 8841, जिला अस्पताल में तैनात वाहन सं. यू.पी.32 ई.जी. 0071, तालबेहट में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 ई.जी. 0136, जिला अस्पताल में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 ई.जी. 0079, जिला अस्पताल में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी.8846, बांसी में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी.8850, तालबेहट में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी.8843, जिला अस्पताल में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी.8845, सीएमओ कार्यालय में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी.8834, सीएमओ कार्यालय में तैनात वाहन सं. यू.पी. 32 बी.जी.8836, महरौनी में तैनात वाहन सं. यू.पी. 41 जी.3098 के अलावा ऑक्सीजन सिलेण्डरों की ढुलाई के लिए तैनात वाहनों में ललितपुर शहरी क्षेत्र जिला अस्पताल में स्वराज माज्दा एम्बुलेंस संख्या यू.पी.32 जेड 8067, स्वराज माजदा एम्बुलेंस यू.पी.32 जेड 1526, तालबेहट नगर पंचायत में तैनात 407 पिकअप डी.सी.एम. संख्या यू.पी.94 क्यू 0321, आइसर एम्बुलेंस संख्या यू.पी.94 बी 4538 को ईंधन उपलब्ध हो सकेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,