सर्विलांस टीमों की सूची उपलब्ध करायें नोडल अधिकारी

कोर कमेटी में सीडीओ ने अधिकारियों को किया निर्देशित
ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी ने अवगत कराया कि जनपद आरआरटीटी टीम ठीक से कार्य नहीं कर रही है, इस पर एमओआईसी को निर्देशित किया कि आरआरटी टीमों को क्रियाशील करते हुए अपने पर्यवेक्षण में कार्य कराएं। सर्विलांस की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से वार्ता कर रही हैं, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सर्विलांस टीमें जिन लोगों से वार्ता कर रहे हैं, उनकी सूची संबंधित ब्लाक के सीएससी नोडल को उपलब्ध कराएं, जिससे उसकी क्रॉस चेकिंग की जा सके। वैक्सिनेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज 754 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन के सम्बंध में जो भ्रामक प्रचार है, उसे खण्डन करना आवश्यक है, इसके लिए ऐसे लोगों के द्वारा जागरूकता फैलाई जाए जो पूर्व में वैक्सीन ले चुके हैं। प्रत्येक ग्राम में वैक्सीन ले चुके लोगों की सूची पढक़र सुनाई जाए, साथ ही ये भी बताया जाए कि उक्त लोगों को वेक्सीन लेने से कोई समस्या नहीं है। सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि कण्टेन्मेंट जोन एवं अन्य अभी स्थानों पर नियमित रूप से सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए गए कि पॉजिटिव मरीज की सूचना पर तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र में सैनेटाइजेशन कराएं। एम्बुलेंस सेवा की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ साथ ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएं, एम्बुबैग तथा अन्य आवश्यक इंजेक्शन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, परियोजना निदेशक बलिराम
वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी संजय पांडेय, उपजिलाधिकारी तालबेहट अनिल कुमार, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,