मुख्यालय पर हो प्लाज्मा डोनेट करने की व्यवस्था

आरटीपीसीआर मशीन भी सुचारू करने की मांग
भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ ने डीएम को सौंपा पत्र
लबिलतपुर। जिला मुख्यालय पर ही प्लाज्मा डोनेट करने की व्यवस्था के साथ ही आरटीपीसीआर मशीन सुचारू कराये जाने की मांग को लेकर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय जैन साइकिल ने एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। पत्र में उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कई मरीजों को प्लाज्मा की अत्यंत आवश्यकता हो रही है और प्लाज्मा से कई मरीज ठीक हो चुके हैं, हो रहे हैं। ललितपुर में अच्छी संख्या में प्लाज्मा को दान करने वाले दानवीर समाज सेवी हैं। प्लाज्मा निकालने के लिए दाताओं के लिए झांसी जाना होता है जिससे करीब ढाई सौ किलोमीटर आने जाने में परेशानी होती है ललितपुर में प्लाज्मा को दान करने, निकालने की व्यवस्था करने का कष्ट करें। ऑक्सीजन सिलेंडर काफी महंगे मिल रहे हैं, घरों में आइसोलेटेड मरीज हैं उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत तय की जावे एवं उन्हें उपलब्ध कराई जाएं। आरटीपीसीआर मशीन जो कि कोरोना के जांच को पूर्ण रूप से सही बताती है, यह मशीन ललितपुर में नहीं है कोरोना वायरस की जांच झांसी मैं की जाती है उसके कई दिन बाद वहां से आने के बाद पता चलता है। उन्होंने आरटीपीसीआर मशीन ललितपुर में लगवाने जाने की मांग के साथ ही बायोसेफ्टी कैबिनेट प्लांट ललितपुर में लगवाए जाए। श्मशान घाटों की सफाई प्रतिदिन की जावे एवं वहां पर बैठने की ब्रेच एवं अन्य स्थान हैं उन्हें प्रतिदिन सैनिटाइज किए जाने एवं डीडीटी छिडक़ाव की जावे। उन्होंने जनहित में इन आवश्यक कार्यों को कराये जाने की मांग उठायी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,