नवनिर्वाचित प्रधान, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक को वैक्सीनेशन में नहीं रूचि

कोर कमेटी की बैठक में जोनल मजिस्ट्रेटों के भ्रमणशील न होने पर रोष जताया डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि बाल सम्प्रेक्षण गृह में अभी भी 10 बच्चे पॉजिटिव हैं, जिन्हें वहीं पर आइसोलेशन में रखा गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चो को संक्रमण का खतरा अधिक है, इसलिए बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए, सम्बन्धित नोडल अधिकारी बच्चो की विशेष निगरानी करते हुए उनके स्वास्थ्य की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस समय जिला अस्पताल के प्रिजम्पटिव वार्ड में 36 मरीज भर्ती हैं तथा तालबेहट रु1 अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। साथ ही जिला चिकित्सालय में जांच कराने वालों की संख्या में कमी आई है। इस पर निर्देशित किया गया कि भ्रमण टीमें गली-मोहल्लों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लें, साथ ही अस्वस्थ मरीजों की जांच करें। बैठक के दौरान यह बात भी संज्ञान में आई कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में नहीं जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट यह रिपोर्ट दें कि कौन-कौन सेक्टर मजिस्ट्रेट अक्रियाशील हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि नवनिर्वाचित प्रधान, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य मे सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए गए कि जिन प्रधानों व कर्मचारियों द्वारा इस कार्य मे रुचि नहीं ली जा रही है, उनको चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिडक़ाव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए गए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर सफाई, सैनेटाइजेशन एवं फॉगिंग कराए रहें। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ, डीएफओ डी.एन.सिंह, मनरेगा रविंद्रवीर यादव, उप निदेशक कृषि सन्तोष कुमार सविता, ईओ, डीपीआरओ अवधेश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,