जान जोखिम में डाल कर रहे सफाई कार्य

बिना सफाई किट के काम करने को मजबूर सफाई कर्मी एडीओ पंचायत तालबेहट नही ले रहे सुध ललितपुर। विकास खण्ड तालबेहट में सफाई किट व किसी सुरक्षा के जान जोखिम में डाल कर रहे गांव की सफाई कार्य। जिसमें एक सफाईकर्मी की पीठ ब्लीचिंग पाउडर के छिडकाव करते हुये झुलस गई। विकास खण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई की बिना किसी सुरक्षा व सफाई किट के सफाई करने को मजबूर है। जब से कोरोना बीमारी आई है तब से ही जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सरकार द्वारा इस बीमारी से बचने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है। वहीं साफ सफाई पर भी अधिक बल दिया जा रहा है। तालबेहट की ग्राम पंचायत गेवरा गुन्देरा में तैनात एक सफाई कर्मी बिना सुरक्षा व्यवस्था के ग्राम पंचायतक की नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कर रहा था। जिससे उसका पीछ का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। जिसकी सूचना किसी सभी कर्मी ने सफाई कर्मचारी तालबेहट के व्हाटएप्प गु्रप पर डाल दी। जो काफी वायरल हो रही है। परन्तु विकास खण्ड तालबेहट में सहायक विकास अधिकरी के पद पर तैनात अधिकरी ने अभी तक सफाईकर्मी के लिये कोई उचित निर्णय नही लिया है न ही उन्हे सफाई किट उपलब्ध करायी है। कुछ सफाईकर्मियों ने नाम न लेने के एवज में बताया है कि एडीओ पंचायत तालबेहट अपने चहेते सफाई कर्मियों को छोड बाकी सभी पर रोब जमाते है और बार बार सस्पेंड कराने की धमकी भी देते है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,