लोक प्रकृति संचेतना अभियान की संयोजक बनीं सुमन पाण्डा

लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा प्रकृति के प्रति जनमानस को सचेत करने, पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए सतत कार्यक्रम चलाया जायेगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं आईपीएस वीक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ीं लोक गायिका श्रीमती सुमन पाण्डा को लोक-प्रकृति संचेतना अभियान का संयोजक बनाया गया है। शनिवार को लोक चौपाल की चौधरी प्रो. कमला श्रीवास्तव ने इसकी घोषणा की। अभियान से जुड़ने वाले सदस्यों को प्रतिवर्ष 12 पौधे रोपने व उसका पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी उठानी होगी। अभियान के तहत प्रतिमाह पौधारोपण तथा प्रकृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी होगी। कोरोना काल में संगोष्ठियों की श्रृंखला आनलाइन वेबिनार के रूप में होगी तथा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर चार जून को अभियान का औपचारिक शुभारम्भ होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,