भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित शराब पकड़ी

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचन्द्र के निकट परिवेक्षण में जनपद/थाना में अवैध रूप से शराब सम्बन्धी बिक्री एवं लाकडाउन का उल्लघन की घटना की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार द्वारा टीम का गठन करते हुए अपराधियों की रोकथाम, लाकडाउन सम्बन्धी अभियान एवं क्षेत्र में अवैध रूप से मादक प्रदार्थों के क्रय-विक्रय एवं आवागमन टीकमगढ़ रोड म.प्र.बार्डर बहद ग्राम निवारी थाना महरौनी ललितपुर हेतु मुस्तैदी से चैकिंग की जा रही थी कि समय लगभग 16.30 बजे म.प्र.से 01 सफेद बुलेरो खिरिया नाका बार्डर पर आती हुई दिखायी दी हम लोगों ने उसे देखते ही रोक लिया तो उक्त सफेद बुलेरो गाड़ी की चैकिंग की गयी तो पीछे की तरफ गत्ते की पेटियाँ दिखायी दी, उन्हें खोलकर देखा गया तो कुल 37 पेटियां म.प्र. निर्मित देशी शराब क्वार्टर मिरिण्डा नाजायज तरीके से मिले, प्रत्येक पेटी में 50 अदद क्वार्टर है। जिनमें कुल 1850 अदद देशी शराब क्वार्टर मिरिण्डा मार्का के हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,11,000 रू.है। जिसके आधार पर थाना में धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये लोगों में मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना बद्री के ग्राम देवराजी निवासी प्रदुम कुशवाहा पुत्र नर्वदा कुशवाहा व थाना मालथौन के ग्राम रोंडा निवासी चन्द्रभान पुत्र दयाराम कुशवाह बताये गये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,