अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक एवं केयर सेंटर आज से शुरू

20 पलंग के साथ शिक्षक रेन बसेरा में केअर सेंटर की शुरुआत
ललितपुर। कोरोना पीडि़त मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक एवं केयर सेंटर का शुभारंभ सोमवार से कोतवाली के सामने शिक्षक रैन बसेरा में प्रारंभ किया जा रहा है। वैश्विक महामारी के चलते हुए जहां चारों तरफ ऑक्सीजन की दिक्कत अस्पतालों में हो रही है उसको देखते हुए अन्नपूर्णा सेवा संघ ने शहर ललितपुर निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए बीड़ा उठाया है, जिससे कोई भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से ललितपुर शहर में ना मरे। जिसमें सहयोग के लिए सर्वप्रथम रवि तिवारी ने लगभग 45 लाख के दान की घोषणा की। 50 छोटे सिलेंडर और 30 जम्बो सिलेंडर उनके द्वारा बुक कई जा चुके है जिसमे से 20 जम्बो सिलेंडर प्रदान किए जा चुके हैं। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए झांसी से गुप्तदाता परिवार द्वारा और अजय साहू द्वारा 5 लीटर वाली 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तुरंत प्रदान किये गए। सिद्धि हॉस्पिटल के डा.आलोक जैन द्वारा उपयोग हेतु 10 हाइड्रोलिक पलंग और टेबल और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए प्रदान किए गए और मरीजों को किस तरह से ऑक्सीजन प्रदान की जाए इसकी जानकारी दी। संस्था के अन्य दानदाताओं ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक एवं केयर सेंटर में धनराशि प्रदान की। नगर के डा.अक्षय टड़ैया ने दोनों समय विजिट कर परिजनों के हाल-चाल एवं उनके स्वस्थ जीवन की कामना करने हेतु अपना समय प्रदान करने की घोषणा की संस्था के कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह बॉबी, मीडिया प्रभारी विनय ताम्रकार, प्रिंस जैन, प्रखर जैन, आनंद कुशवाहा, शुभम अग्रवाल ने केयर सेंटर और ऑक्सीजन बैंक को व्यवस्थित करने में अपना सराहनीय योगदान दिया। सुरेंद्र रसिया ने सभी 20 पलंग के लिए चादर और ओढऩे बिछाने की नई चादर प्रदान की। विनय जैन उदित जैन जड़ी-बूटी वालों ने एवं गुलशन सराफ निहारिका ने भी अपना एक एक सिलेंडर प्रदान किया। सुरेश बडेरा, साकेत बडेरा ने नि:शुल्क टेबल कुर्सी व कूलर उपयोग हेतु प्रदान किये। अन्नपूर्णा सेवा संघ ने अनुरोध किया कि यदि किसी पोस्ट कोविड मरीज को ऑक्सीजन के लिए आवश्यकता केयर सेंटर में रहने की है तो वह यहां रहकर ऑक्सीजन ले सकते हैं और अगर उनको घर में ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो उनको संस्था द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क प्रदान किया जाएगा। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पूरी व्यवस्था जनहित में निशुल्क दी जा रही है 20 बिस्तरी इस केयर सेंटर में अमीर हो या गरीब हो दोनों को एक समान रूप से निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान की जाएगी। किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की परेशानी को दूर करने के लिए 94503 71475, 877 085 8622, 9415508641 व 8299509176 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,