होम आइसोलेशन में पुलिस ने घर तक पहुंचाई दवायें

ललितपुर। अठारह मई को आयोजित कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक में जिला प्रशासन द्वारा 9454416374 नम्बर जारी करते हुए यह पहल की गई थी कि होम आइसोलेशन के ऐसे मरीज जिनमें कोविड-19 के सिम्टम्स हैं, वे उक्त नंबर पर फोन करके दवा की मांग कर सकते हैं। उन मरीजों को संबंधित थाने की पुलिस घर पर जाकर दवाई की किट उपलब्ध कराएगी, इसके लिए सभी थानों पर पर्याप्त मात्रा में दवाई की किटें उपलब्ध करा दी गई हैं। इसी के क्रम में 20 गुरूवार 2021 को जनपद के कुछ होम आइसोलेशन के मरीजों ने उक्त मोबाइल नंबर पर दवा की मांग की, जिस पर पुलिस की एक टीम द्वारा उक्त मरीजों के घर पर पहुंचकर उन्हें दवाई की किट उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्हें दवा के प्रयोग के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे शासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करें, अनावश्यक रूप से घर के बाहर न जाएं, मास्क पहने व सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखें। उन्होंने कहा है कि जिन होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा की आवश्यकता है वे 9454416374 फोन करके दवा की मांग कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,