बुद्ध के संदेशों को आगे बढ़ा रहे हैं मोदी और योगी- डॉ निर्मल

तथागत बुद्ध ने दुनिया को करुणा मैत्री एवं शांति का संदेश दिया lसामाजिक समानता उनके संदेश के मूल में था l बुद्ध ने सफाई का कार्य करने वाले सुमित भंगी को अपने संघ में सम्मिलित किया lउन्होंने सुमित से कहा था तुम अस्वच्छ पेशे को छोड़ दो, रोजगार का यह माध्यम कल्याणकारी नहीं हैl बाद में चलकर सुमित बुद्ध प्रिय हुए lउक्त विचार आज अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित वेबीनार में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉo लालजी प्रसाद निर्मल ने व्यक्त किए l डॉ निर्मल ने कहा की बुद्ध ने ना केवल एक वंचित को संघ में स्थान दिया वरन महिलाओं को भी संघ में स्थान देकर समानता का संदेश दिया lडॉ निर्मल ने कहा जब वैशाली राज्य में तीव्र महामारी फैली हुई थी ,चारों तरफ मृत्यु का तांडव हो रहा था, लोग भयभीत थे तभी लिच्छवी राजा के आमंत्रण तथा वैशाली राज्य की जनता की मांग पर बुद्ध वैशाली नगर गएl उनके पहुंचने से नगर की गतिविधियां ठहर सी गई थी , बुद्ध ने नगर वासियों से अपने घरों में रहकर ध्यान और पूजा करने का संदेश दिया lमहामारी समाप्त होने पर बुद्ध ने कहा की थोड़ी पूजा और ध्यान से जीवन में परिवर्तन आता है lउन्होंने कहा था थोड़े समय के लिए अल्प सुख के त्याग से बड़े सुख की प्राप्ति होती है l भगवान बुद्ध का साफ संदेश था की विपरीत परिस्थितियों में सब कुछ छोड़ कर हमें ध्यान और पूजा को वरण करना चाहिएl. डॉ निर्मल ने कहां की आज की महामारी में लॉकडाउन भी बुध के उसी संदेश प्रतिरूप हैl महामारी के समय अपने घरों में ठहर जाने से बड़ा बचाओ दूसरा नहीं हो सकता l. डॉ निर्मल ने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध के समता के संदेश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं llसफाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान देने तथा घर-घर शौचालय बनवा कर हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर पूर्ण विराम लगा कर श्री नरेंद्र मोदी जी ने सुमित भंगी के प्रति व्यक्त किए गए विचार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है lमहामारी के समय संक्रमिततो के बीच जा जाकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुद्ध और गांधी के सेवा भाव को आगे बढ़ाया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,