राजनैतिक इच्छाशक्ति पैदा करने की आवश्यकता-- संजय विद्यार्थी
राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकीकरण की आवश्यकता-- मांगीलाल गोठिया कलकत्ता
महरौनी(ललितपुर) आजादी के 74 वर्षों बाद उ.प्र.में सेन/सविता/शर्मा समाज की राजनैतिक स्थिति एवं भावी कार्ययोजना विषय पर बेबिनार का आयोजन किया गया।जिसमें देश भर से सेन समाज के समाजसेवी,शिक्षक,नेता, प्रोफेसर एवं वकील जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत काव्य आर्य एवं वेदांशी आर्य ने स्वस्ति वाचन से किया विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार डा.प्रमोद शर्मा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी समाज का कोई विधायक जनता द्वारा नहीं चुना गया यह हमारे लिए गंभीर चिंतन का विषय है इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उ.प्र.में सेन समाज की आबादी तीन प्रतिशत है उस हिसाब से भी भी हमारी बारह सीटें बनती हैं हमें अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव में पचास उम्मीदवार अपने लडाने हैं।जयवीर सिंह जौहर प्रवक्ता मैथमेटिक्स चित्रकूट ने बहुत ही मार्मिक गीत के माध्यम से सभी को संगठित होने का संदेश दिया,सविता आर्य जी प्रिसिंपल म.प्र. ने कहा कि सबको जागरूक करने की जरूरत है और समाज के गरीब मेधावी बच्चों को पढा़ने की जिम्मेदारी समाज को लेनी चाहिए, जीतेंद्र शर्मा शिक्षक प्रयागराज नें हर तरह से सहयोग करने की बात संजय विद्यार्थी पूर्व मंत्री नेता सपा ने इस अभियान में सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि यदि हम दो विधायक भी बाइस में बना ले गए आने वाले समय में सभी दल हमारे लोगों को खोज खोजकर टिकट देने का काम करेंगे।राजस्थान के प्रसिद्ध उद्योगपति मांगेलाल गाठिया ने कहा सबसे पहले हमें अपनी जनगणना करने की जरूरत है जिससे हमें अपने संख्या बल के बारे में मालूम चले और उसके बाद हम रणनीति बनाकर चुनावी मैदान में आए और उन्होंने समाज का हर संभव मदद का भरोसा भी दिया दयाशंकर सविता जी कानपुर नें एक बडा़ सम्मेलन लखनऊ में आयोजित कराने की बात कही।विजय कुमार शर्मा नें कहा कि यदि जब तक हम दूसरों का खेल विगाड़ना नहीं शुरू करेंगे लोग हमको खेल में शामिल नहीं करेंगे।पटना से रामेश्वर डाकुर नें कहा कि कर्पूरी ठाकुर बना अंबेडकरवाद के तहत हमें अतिपिछड़ों के साथ मिलकर दलितों का साथ मांग कर चुनाव लडऩे की जरूरत है हम एक दिन स्वयं सत्ता की बागडोर संभालेंगे रिटायर्ड पुलिस अफसर शिव भजन सिंह कानपुर नें कहा कि एक झंडा एक बैनर के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जरूरत है और समाज को हर तरह से प्रत्याशी की मदद करने की जरूरत है शिशुपाल सिंह सेन रिटायर्ड जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सविता महासभा नें संघर्ष और त्याग के माध्यम से समाज को आगे बढाने की बात कही सुंदर कुमार आर्य पूर्व सांख्यिकी अधिकारी नें कहा कि हम तन मन धन से समाज के साथ हैं।राम दयाल सेन ने कहा कि हम एक दूसरे की टांग खिंचाई न करके एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है,विजय कुमार नें भी सहयोग करने की बात कही, विन्देश कुमार आसाम सिलचर नें कहा कि हमें पांच सीटों पर भी चुनाव लड़कर राजनैतिक दलों को संदेश देने की जरूरत है तुलेशवर कुमार सेन छत्तीसगढ़ ने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना है और नशे से दूर रखना है कन्हैया लाल सेन टीकमगढ़ मध्यप्रदेश,कृष्ण कुमार नंद पटना,राम दयाल सेन चेन्नई नें कहा हमको लड़ना होगा लड़ नहीं सकते तो सर्पोट करें यह भी नहीं कर सकते तो चुप रहें,एकजुट होकर अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी।दिल्ली विश्व विद्यालय के छात्र रामानंद शर्मा व रवि शंकर सेन पत्रकार ललितपुर नें भी इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संघर्ष करने की बात कही अशोक शर्मा नेता बीजेपी, प्रभाशंकर शर्मा शिक्षक,प्रदीप शर्मा शिक्षक,आशा शर्मा शिक्षक,श्याम जी शर्मा,शिक्षक,शशि शर्मा प्रयागराज नें अपना सक्रिय सहयोग देने की बात कही,योज्ञेश याज्ञिक,बांदा अनिवेश सविता एडवोकेट कानपुर, रजनीश सविता शाहजहांपुर,समर सिंह कानपुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।चंद्रपाल सिंह दिल्ली ने भी अपने लंबे सामाजिक अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर मुन्ना लाल सेन झाँसी, सन्तोष वर्मा एलआईसी झाँसी, रामकुमार सेन अजान जिलाध्यक्ष नंद युवा वाहिनी ललितपुर,प्रदीप शर्मा शिक्षक प्रयागराज,गोपाल सराठे भोपाल,दीपक सेन ललितपुर,अमित वर्मा इटावा, वीके शर्मा प्रयागराज,रमेश नापित टीकमगढ,शत्रुघ्न सेन गुढा,प्रेम नारायण सेन कोटेदार,रविन्द्र सेन रनगांव ललितपुर,रमेश चन्द्रा सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन संयोजक शिक्षक लखन लाल आर्य नें किया।
सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि एक टीम और बैनर के साथ हम इस लडा़ई को लडे़गें।
अगली बैठक 6 जून दिन रविवार को गूगल मीट पर आयोजित होगी ।