नेहरू नगर में नलों से आ रहा बदबूदार गन्दा पानी

अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान ने किया निरीक्षण ललितपुर। शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में रेल्वे अस्पताल के पीछे की गलियों में कई दिनो से सुबह पाइप लाइन के नलों से रोजाना साबुन के झाग जैसा गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है और गन्दे बदबूदार पानी कोई काम का नहीं है। ये गन्दा बदबूदार पानी किसी काम का नहीं है मुहल्ले वासी रोजाना इस गन्दे बदबूदार पानी को नालियों में तो कोई लेट्रिंग के टैंक में तो कोई पेड़ पौधों में बहा दे रहे है और नेहरू नगर वासियों को ये साबुन के झाग जैसे गन्दे बदबूदार पानी से विभिन्न संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है। आज जल संस्थान के अधिशाषी अभियन्ता संजीव कुमार ने मोहल्ला नेहरू नगर में आकर रेल्वे अस्पताल के पीछे की जिन गलियों में साबुन के झाग जैसा गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है उन गलियों का निरीक्षण किया और गन्दे बदबूदार पानी को भी देखा। उन्होंने अश्वासन दिया कि पानी की पाइप लाइन से साबुन के झाग जैसा जो गन्दा बदबूदार पानी नलो में आ रहा है उस गन्दे बदबूदार पानी की समस्या को जल्द दूर किया जायेगा और पाइप लाइन से नलो में साफ स्वच्छ पानी मुहल्ले वासियों को पहुंचाया जायेगा जिससे संक्रामक बीमारियां न फैलने पाये। मोहल्ले वासियों को पानी के लिये परेशानियों का सामना न करना पड़े और मुहल्ले में जो पाइप लाइन के नल आ रहे है तो कही आधा घंटे तो कही पन्द्रह मिनट तो कही पांच मिनट ही आ रहे है और वो गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है । नेहरू नगर में रेल्वे अस्पताल के पीछे छत्रपाल यादव के घर के पास जो 6 माह से पानी की पाइप लाइन चौक पड़ी हुई है जिससे 6 माह से पाइप लाइन के नल नही आ रहे है और लगभग सौ घरों में पानी नही पहुंच रहा है तो आज मुहल्ले वासियों ने 6 माह से चौक पड़ी पानी की पाइप लाइन को ठीक कराने के सम्बन्ध में जल संस्थान के अधिशाषी अभियन्ता संजीव कुमार जी को प्रार्थना पत्र सौंपा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,