मानव सेवा से बड़ा कोई और धर्म नही : परवेज

ललितपुर। कौमी एकता सेवा समिति रजि. के द्वारा लगातार जरूरतमंद परिवारों को चयनित करके उन परिवारों तक पहुंच कर राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है। जनपद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते देख शासन और प्रशासन ने लॉकडाउन किया हुआ है जिसकी लॉकडाउन एवं कोरोना महामारी की बजह से बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनको एक वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है। रोजी-रोटी का संकट आ गया है। उन परिवारों तभी कौमी एकता सेवा समिति रजि. कई दिनों से नगर के अलग अलग इलालों में पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है। संस्था के अध्यक्ष परवेज पठान ने बताया कि एक परिवार को कमसे कम 10 दिन का राशन मुहैया कराया जा रहा है इसके बाद 10 दिन बाद उन परिवारों के पास पुन: जाकर राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जब तक हालात ठीक नही हो जाते यह मुहिम जारी रहेगी। इस कार्य में अध्यक्ष परवेज पठान, गौरव विश्वकर्मा, मकबूल राइन, सुरेन्द्रपाल रिंकू, शिवम साहू, सुखप्रीत, काकू सरदार, धर्मेन्द्र, आयुष, मुजम्मिल पठान, असमल आदि लोग प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,