लॉकडाउन : पुलिस ने सख्ती बढाई, फिर भी व्यापारियों की दुकाने पूर्णता नहीं करा पाई बंद
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर में लोगों ने नियमों को जमकर तोड़ रही है। देशभर में इस वक्त कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, तो इसका असर उत्तर प्रदेश पर भी बखूबी नजर आ रहा है। इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जबकि इस लॉकडाउन के सख्ती से पालन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सूबे के प्रशासन और पुलिस को खास निर्देश दे रखा है। नगर में पुलिस की सख्ती होने के बाद भी लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने में नाकाम नजर आई। व्यापारियों ने पुलिस को देख आँख मिचौली का खेल खेलती रही। बाजार में सीओ सदर, कोतवाली प्रभारी अपनी पुलिस बल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने बाजार में निकली, पुलिस को देख व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों की शटर गिरना शुरू कर दिया, पुलिस के निकल जाने के बाद पुन: दुकान चालू कर दी। सुबह दस बजे जब पुलिस बाजार में लॉक डाउन का पालन कराने के लिये बाजार में पैदल गश्त करती निकली, इस दौरान बाजार में कई व्यापारी अपनी अपनी दुकानें खोलर बिक्री कर रहे थे, जो पुलिस को आता देख दुकान की शटर गिरा दी। बाजार में दुकाने खुलने से ग्राहकों की भीड़ नजर आई। जिसको पुलिस ने किसी तरह तितर-बितर कर दिया। अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर सख्ती की गई। बाजार बंद होने के बाद जो लोग घूमते मिले उन्हें पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक नहीं घूमना है। अगली बार कार्रवाई की जाएगी। अनावश्यक घूमने वाले लोगों के पुलिस द्वारा सख्ती दिखाते हुए फोटो भी लिए गए हैं। बाजार में भीड़भाड़ होने से लोग एक दूसरे से सटे नजर आए। पुलिस ने गश्त कर ऐसे लोगों को हिदायत दी और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा। जिससे संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर इमरान, कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला पुलिस बल के साथ पैदल गस्त में उपस्थित रहे।
कटरा बाजार व सुभाष मार्केट में चली लाठियां
कोरोना संक्रमण के चैन तोडऩे के लिए लागू कोरोना कफ्र्यू में दुकानदार अपना सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद व कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला के निर्देशन में गुरूवार को कटरा बाजार, चूड़ी लाइन, साड़ी लाइन, सुभाष मार्केट इत्यादि क्षेत्रों में खरीददारी करने पहुंचे लोगों को हल्का लाठी बल प्रयोग करते हुये तितर-बितर किया गया। साथ ही कई दुकानदारों को पुलिस कोतवाली ले गयी, जहां उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।