आवश्यक वस्तु की ही खोले दुकानें

अनायाश दुकान खोलने वाले व्यापारी स्वयं होंगे जिम्मेवार ललितपुर। नगर में ब्यापारी से जिला उघोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश बडेरा ने समाज हित में व्यापारियों से अपील की है कि आप लोग अपनी दुकाने गाइडलाइन के अनुसार ही खोलें। शासन प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टोर, दूध, डेयरी व किराने की दुकान का जो समय तय किया गया है। उसके अनुरूप ही आप लोग दुकान खोल कर अपना व्यापार करें। अनावश्यक अधिक समय तक दुकान ना खुली नाही वह दुकानदार दुकान न खुले जिन को परमिशन नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से कहा है कि शासन प्रयास न को ओर भी कार्य है ना कि व्यापारियों को ही निगरानी में लिये रहे। उन्होंने यह भी कहा है कि जान है तो जहान है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि अनावश्यक ऐसा काम ना करें जिससे व्यापारी जात बदनाम हो। अंत में उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई व्यापारी जिनको खोलने की परमिशन नहीं है और भाई अभी दुकान खुलता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा प्रशासन की जुर्माने के लिए उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि आप को पूर्ण पावर है कि लॉकडाउन का पालन जो नही करे बह दुकानदार स्वयं जि म्मेवार होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,